गाज़ियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी किसानों के आंदोलन को लेकर निरंतर भ्रमण पर जनपद में किसानों के आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस निरंतर सक्रिय होकर कार्यवाही सुनिश्चित कर रही हैं जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी किसानों के आंदोलन को लेकर लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस आंदोलन पर स्वयं नजर बनाए रखे हुए हैं किसानों के आंदोलन के दौरान जनपद का यातायात सुचारू रूप से संचालित हैं और यातायात कहीं पर भी बाधित नहीं है। एन.एच.-24 की 08 लेन में से 07 लेन सामान्य आवागमन के लिए खुली है तथा 01 लेन एंबुलेंस एवं मरीजों के आवागमन के लिए खुली है। एनएच 24 पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
किसानों के आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस निरंतर सक्रिय