योग के विद्वानों का योग मंथन : अर्चना पटेल के प्रश्न पर डॉ एड़ी स्टेन का जवाब

 आज दिनांक 6-12-2020 को योग शिक्षक संघ के माध्यम से योग मंथन नाम का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें अतिथि के तौर पर अमेरिका के जाने-माने योग शिक्षक, लेखक, व्याख्याता Mr. Eddie stern उपस्थित थे, इनका इंटरव्यू अर्चना पटेल द्वारा लिया गया। इंटरव्यू के माध्यम से उनसे योग से संबंधित कई तरीके के प्रश्न तथा उनके योग की जीवन यात्रा के बारे में चर्चा की।Mr. Eddie Stern ने मंत्र के साथ अपना व्याख्यान प्रारंभ किया । Mr.Eddie Stern ने बहुत ही गहराई से योग के विषय पर चर्चा की और हमारी जिज्ञासाओं को शांत किया। वह मंत्रों और श्लोकों के अच्छे ज्ञाता हैं हम सभी को उनसे  प्रेरणा लेनी चाहिए वह हिंदू संस्कृति का बहुत ही गहराई से अनुसरण करते हैं उन्होंने श्लोकों  के माध्यम से हमें योग के महत्व को समझाया। उनकी योग की जीवन यात्रा बहुत ही प्रेरणादायक है उन्होंने पतंजलि के अष्टांग योग के माध्यम से हमें जीवन जीने की प्रेरणा दी। हर भारतीय को उनसे कुछ ना कुछ सीखना चाहिए उन्होंने बताया की 90s का समय उनके लिए बहुत ही अच्छा रहा। उन्होंने हमारे ही देश के महान योग गुरुओं के माध्यम से योग शिक्षा ग्रहण की है उन्होंने कहा योग जीवन जीने की कला है उन्होंने कहा एक अच्छा योग शिक्षक बनने के लिए धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष जैसे प्रसंग जानना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा सबसे बेहतर तरीका है अपनी परंपराओं को बनाए रखने का कि हम अपनी परंपराओं की पूरी इज्जत करें अपने गुरु और उनके गुरुजनों का पूरा सम्मान करें पिता अतिथि गुरु का सम्मान करें यही हमारी परंपरा है उन्होंने बताया कि सिर्फ आसनों  पर ही फोकस ना करके हमें भक्ति योग पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए। Mr.  Eddie Stern बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति और कुशल वक्ता है हमें पूरी उम्मीद है कि इस इंटरव्यू के माध्यम से हर भारतीय निश्चित ही  Mr. Eddie Stern से कुछ ना कुछ जरूर सीखेगा भारतीय संस्कृति को समझेगा और योग को सही तरीके से जीवन में अपनाएगा!