बिग ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान में किया सम्मानित। नीदरलैंड में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली बबीता नागर के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया बबीता नागर को अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान ने 51 हज़ार रुपये देकर सम्मानित किया।
![]() |
ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर की रहने वाली बबीता नागर दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर तैनात हैं। नीदरलैंड में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन हुआ । जिसमें कुश्ती में बबीता नागर ने भारत की तरफ से 68 किलोग्राम में प्रतिनिधित्व किया ।उन्होंने महज 24 सेकंड में ही अपना मैच जीत लिया और फिलीपींस की खिलाड़ी को 10-0 से हरा दिया ।उन्होंने फिलीपींस की खिलाड़ी को टेक्निकल फाल्ट कराते हुए हराया ।गोल्ड मेडल जीतकर देश और जिले का नाम रोशन कर दिया।...